रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल की एयरफोर्स और डीआरडीओ द्वारा तीसरी फाइरिंग की गई। ओडिशा के पास एक लाइव हवाई टारगेट पर इससे निशाना लगाया गया। बता दें कि भारत ने सोमवार को इसका परीक्षण किया था। ये मिसाइल दुश्मनों को 70 किलोमीटर दूरी से उड़ाने में सक्षम है।
सोमवार को ये परीक्षण सुखोई su-30MKI एयरक्राफ्ट से किया गया था। गौरतलब है कि अस्त्र मिसाइल की खूबियां दुश्मन को बुरी तरह चौंका सकती हैं। ये एक बीवीआर यानी बियोंड विजुअल रेंज वाली एयर टू एयर मारक क्षमता वाली मिसाइल है। इसकी क्षमता 70 किलोमीटर है जो दुश्मन द्वारा छोड़ी गई मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर सकती है।
इस मिसाइल को एक्टिव रडार टर्मिनल गाइडेंस से लेस किया गया है और इसे किसी भी मौसन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। अस्त्र पूरी तरह से एक स्वदेशी मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने बनाया है।